सोशल मीडिया पर कम दाम में आईफोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर कम दाम में आईफोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर कम दाम में आईफोन दिलाने का लालच देकर लोगों से कथित तौर पर ठगी करने वाले 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान हरियाणा के हिसार निवासी अमन के रूप में हुई है, जिसे आधी रात को उसके पैतृक गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, तीन डेबिट कार्ड और अन्य डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए हैं।”
अधिकारी के अनुसार, जांच में पता चला कि अमन एक फर्जी सोशल मीडिया खाता संचालित करता था, जहां वह सस्ते दामों पर आईफोन दिलाने का विज्ञापन डालकर लोगों को फंसाता था।
उन्होंने कहा, ‘‘एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसने लालच में आकर यूपीआई के जरिये ₹65,782 का भुगतान कर दिया, लेकिन उसे आईफोन नहीं मिला और बाद में आरोपी ने फोन उठाना भी बंद कर दिया।’’
अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को हिसार में पंजीकृत एक मोबाइल नंबर मिला, जिसके आधार पर अमन को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बनाए गए फर्जी सोशल मीडिया पेज, विज्ञापनों, नकली चैट और यूपीआई लिंक का इस्तेमाल करके लोगों से रुपये ठगे।
उसने बताया कि गिरोह अब तक लगभग आठ से नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी कर चुका है।
पुलिस के अनुसार, 12वीं कक्षा की पढ़ाई बीच में छोड़ चुके अमन ने स्थानीय साइबर अपराधियों से ऑनलाइन ठगी के तरीके सीखे थे और वह धोखाधड़ी से हासिल रकम को कई बैंक खातों में अंतरित करता था।
पुलिस ने बताया कि अमन के साथी शाकिर, आमिर, गोदू, जगदीश और गुलशन की तलाश की जा रही है। उसने बताया कि अब तक इस गिरोह के बारे में कम से कम आठ शिकायतें सामने आ चुकी हैं और मामले की जांच जारी है।
भाषा खारी पारुल
पारुल

Facebook



