अंतरराष्ट्रीय विमान टिकट बुक करने के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय विमान टिकट बुक करने के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय विमान टिकट बुक करने के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार
Modified Date: May 20, 2025 / 04:57 pm IST
Published Date: May 20, 2025 4:57 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) धोखाधड़ी के एक मामले में दो साल से फरार एक ट्रैवल एजेंट को हिमाचल प्रदेश के कसोल से पकड़ लिया गया। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि 32 वर्षीय सागर वशिष्ठ 2023 के एक मामले में एक व्यक्ति से 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में वांछित था।

उसने बताया कि आरोपी ने यह पैसा अंतरराष्ट्रीय उड़ान टिकट बुक करने के लिए लिया था।

 ⁠

अधिकारियों के अनुसार, वशिष्ठ को 18 मई को कसोल के एक हॉस्टल से गिरफ्तार किया गया था। वह गोवा, नासिक, देहरादून, वाराणसी और हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर बार-बार अपना ठिकाना बदलकर गिरफ्तारी से बच रहा था।

मामला फरवरी 2023 का है जब नीलेश मित्रा ने वशिष्ठ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के अनुसार, वशिष्ठ ने कथित तौर पर कनाडा के लिए 18 लाख रुपये की रिफंडेबल फ्लाइट टिकट बुक करने का वादा किया था। उसने कई बार टिकट रद्द करने और झूठे आश्वासन के बाद, केवल 75,000 रुपये ही वापस किए।

रिफंडेबल फ्लाइट टिकट रद्द करने पर पैसे वापस मिल जाते हैं।

पुलिस ने बताया कि आगे की जांच में पता चला कि ट्रैवल एजेंट ने बुकिंग के लिए फर्जी ईमेल आईडी और अनधिकृत संचार चैनलों का इस्तेमाल किया था।

वशिष्ठ को शुरू में सशर्त जमानत दी गई थी, लेकिन उसने द्वारका की अदालत में पेश होना बंद कर दिया, जिसके बाद उसे 13 जनवरी को भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया।

राजेंद्र नगर निवासी वशिष्ठ ने आईपी यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की है और पहले वह एक बैंक में सेल्समैन के रूप में काम करता था।

पुलिस के बयान में कहा गया है कि बाद में उसने गाजियाबाद में एक ट्रैवल एजेंसी शुरू की और कई राज्यों से काम करने लगा। पूछताछ के दौरान उसने टिकट बुकिंग घोटाला चलाने और जानबूझकर अदालती कार्यवाही से बचने की बात स्वीकार की।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में