दिल्ली के कारोबारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
दिल्ली के कारोबारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) दिल्ली के एक व्यापारी से कथित तौर पर गैंगस्टर नवीन बाली बनकर एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने कहा, ’24 जुलाई को शिकायतकर्ता ने आदर्श नगर थाना पहुंचकर बताया कि उसे इस महीने की शुरुआत में एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा फोन आया था। अपनी शिकायत में कारोबारी ने कहा कि तीन जुलाई को एक अज्ञात नंबर से उसे फोन आया।’
शिकायतकर्ता ने कहा कि फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर नवीन बाली बताते हुए एक करोड़ रुपये देने को कहा और ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।
डीसीपी ने बताया कि शुरुआत में शिकायतकर्ता ने इस फोन कॉल को शरारत समझकर नजरअंदाज कर दिया। 20 जुलाई की रात लगभग 8:28 बजे उसी नंबर से उसे फिर से फोन आया, जिसमें यही मांग दोहराई गई। लगातार मिल रही धमकियों से घबराकर शिकायतकर्ता ने आखिरकार पुलिस से संपर्क किया।
डीसीपी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(4) (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फोन करने वाला व्यक्ति एक विशिष्ट हरियाणवी लहजे में बात कर रहा था। तकनीकी निगरानी और खुफिया तौर पर की गई पड़ताल में टीम ने संजय को संदिग्ध पाया और गिरफ्तार किया।
डीसीपी सिंह ने कहा कि पूछताछ के दौरान संजय (50) ने गैंगस्टर नवीन बाली बनकर व्यापारी से रंगदारी मांगने की बात कबूल की।
सिंह ने बताया कि हाल ही में सामने आए हाई-प्रोफाइल जबरन वसूली के मामलों की खबरों और सोशल मीडिया कहानियों से प्रेरित होकर संजय ने गैंगस्टर बनकर जल्दी पैसा कमाने की योजना बनाई थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 50 वर्षीय संजय के रूप में हुई है, जिसने पीड़ित के सहयोगी राहुल राठी के साथ मिलकर साजिश रची थी। राहुल पीड़ित के व्यावसायिक गतिविधियों से भली-भांति परिचित था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से उस व्यवसायी का फोन नंबर लिखा हुआ एक हस्तलिखित पर्चा भी बरामद किया।
पुलिस के अनुसार संजय का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है। पुलिस ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश

Facebook



