पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: June 8, 2021 7:02 am IST

नोएडा, आठ जून (भाषा) पत्नी की हत्या करने के मामले में एक साल से भी अधिक समय से फरार चल रहे आरोपी पति को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया जहां से उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली तरुणा (24 वर्ष) की नौ फरवरी वर्ष 2020 को घर पर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। इस मामले में तरूणा के परिजनों ने उसके पति अभिषेक गोस्वामी, ससुर प्रमोद गोस्वामी सहित कई लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था।

तोमर ने बताया कि अभिषेक गोस्वामी को सोमवार शाम को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसे आज अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में वांछित अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।

 ⁠

भाषा सं मनीषा मानसी

मानसी


लेखक के बारे में