उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिस्तौल की नोक पर डेरी कर्मचारी को लूटने का आरोपी गिरफ्तार
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिस्तौल की नोक पर डेरी कर्मचारी को लूटने का आरोपी गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भागीरथी विहार में एक डेरी कर्मचारी को पिस्तौल की नोक पर कथित तौर पर लूटने वाले 26-वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान न्यू मुस्तफाबाद निवासी मोहम्मद आकिब के रूप में हुई है और उसे बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, दो कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना 17 नवंबर को हुई जब दो व्यक्ति पूर्वाह्न करीब 9:30 बजे भागीरथी विहार स्थित एक डेरी स्टोर में घुसे।
उसने बताया कि शिकायतकर्ता 16-वर्षीय छात्र है और अंशकालिक नौकरी करता है। उसने बताया कि वह नकदी गिन रहा था तभी आरोपी ने उसे पिस्तौल दिखाकर धमकाया और पैसे लेकर भाग गया।
पुलिस ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तकनीकी जानकारी के माध्यम से सुराग जुटाए हैं। गश्त के दौरान पुलिस ने छेड़छाड़ की हुई नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका।
मोटरसाइकिल सवार की पहचान आकिब के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया, ‘‘उसकी तलाशी के दौरान एक पिस्तौल और दो कारतूस मिले। वह जिस मोटरसाइकिल पर सवार था वह मंडावली से चोरी हुई थी, जिसके लिए एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’
हथियार और वाहन की बरामदगी के बाद शस्त्र अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत दूसरा मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान, आकिब ने कथित तौर पर 17 नवंबर की डकैती में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। वह पहले भी एक झपटमारी के मामले में शामिल पाया गया था।
उन्होंने बताया कि जांच जारी है और लूट में शामिल उसके सहयोगी की पहचान करने और उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
भाषा शुभम सुरेश
सुरेश

Facebook



