चलती कार में स्टंट करते व्यक्ति पर हमला, गुरुग्राम पुलिस ने की कार्रवाई
चलती कार में स्टंट करते व्यक्ति पर हमला, गुरुग्राम पुलिस ने की कार्रवाई
गुरुग्राम, चार जनवरी (भाषा) गुरुग्राम पुलिस ने एक वीडियो का संज्ञान लिया है जिसमें द्वारका एक्सप्रेस-वे पर एक चलती थार गाड़ी में सवार एक व्यक्ति खिड़की से आधा बाहर लटके हुए दिख रहा है।
वीडियो में व्यक्ति इस कृत्य को करते हुए खुद को फिल्माता हुआ भी दिखाई दे रहा है।
यह वीडियो एसयूवी के पीछे चल रही एक दूसरी कार में बैठे किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया था। इसे एक ‘एक्स’ उपयोगकर्ता ने गुरुग्राम पुलिस और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए अपलोड किया और कार्रवाई की मांग की।
उपयोगकर्ता ने अपनी पोस्ट में लिखा कि इस तरह के स्टंट ना केवल स्टंट करने वालों की जान को खतरे में डालते हैं, बल्कि राजमार्ग पर चल रहे अन्य वाहनों के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करते हैं।
पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामले का संज्ञान लिया है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
गुरुग्राम में इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है। पुलिस ने पूर्व में भी ऐसे कई मामलों में चालान जारी किए हैं और वाहन जब्त किए हैं।
नवंबर 2025 में, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह की थार गाड़ी को लेकर की गई टिप्पणी से विवाद उत्पन्न हो गया था।
डीजीपी ने गुरुग्राम में एक संवाददाता सम्मेलन में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के उल्लंघन पर कथित तौर पर टिप्पणी की थी कि ज्यादातर थार और बुलेट चालकों की मानसिकता आपराधिक होती है।
इसके बाद, गुरुग्राम के एक निवासी और महिंद्रा थार के मालिक ने पुलिस अधिकारी को कानूनी नोटिस भेजकर सार्वजनिक माफी मांगने और टिप्पणी वापस लेने की मांग की थी।
भाषा अमित नरेश
नरेश

Facebook


