पथनमथिट्टा (केरल), पांच सितंबर (भाषा) पथनमथिट्टा जिले में मल्लापल्ली के समीप स्थित अपने आवास पर एक व्यक्ति ने शुक्रवार को कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दंपति की पहचान रघुनाथ (65) और सुधा (61) के रूप में हुई है।
मल्लापल्ली पंचायत वार्ड पार्षद रोशिनी जोस के अनुसार, रघुनाथ विदेश में काम करते थे और कुछ साल पहले घर लौटे थे और दंपति का बेटा एर्नाकुलम जिले के अलुवा में रहता है।
बेटे का अपने माता-पिता से संपर्क नहीं हो पाया तो शुक्रवार को उसने पास में रहने वाले एक रिश्तेदार से उनका हालचाल पूछा और रिश्तेदार ने सुबह करीब साढ़े 10 बजे सुधा को घर के पीछे खून से लथपथ हालत में पड़ा पाया, जबकि रघुनाथ वहां नहीं था।
बाद में पुलिस ने रघुनाथ को घर के बाहर एक ‘स्टोर रूम’ की छत से फंदे पर लटका हुआ पाया।
जांचकर्ताओं को संदेह है कि रघुनाथ ने पहले अपनी पत्नी को चाकू मारा होगा और फिर आत्महत्या की होगी।
माना जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के कारण यह घटना हुई। हालांकि असल कारणों की पुष्टि जांच के बाद हो सकेगी।
कीझवईपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश