पत्नी के आत्महत्या के बाद पति ने भी की खुदकुशी

पत्नी के आत्महत्या के बाद पति ने भी की खुदकुशी

  •  
  • Publish Date - June 19, 2023 / 08:55 PM IST,
    Updated On - June 19, 2023 / 08:55 PM IST

जयपुर, 19 जून (भाषा) राजस्थान के बीकानेर जिले में एक महिला की आत्महत्या के बाद उसके पति ने भी सोमवार को आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि पति ने यह कदम पत्नी के परिवार की ओर से उसके और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराने से आहत होकर उठाया।

नया शहर थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि रविवार को रंजना ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। रंजना के मायके वालों ने उसके पति चंद्रप्रकाश और उसके परिवार वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 302, 498 (ए) के तहत मामला दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कराने के बाद उसके पति चंद्रप्रकाश ने भी सोमवार को एक श्मशान घाट में पहुंचकर पेड़ से फंदा लगाकर लटक गया। उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक चंद्रप्रकाश के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

दर्ज शिकायत के आधार पर मृतक के ससुराल वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज

संतोष

संतोष