कर्नाटक के बीदर में पतंग के मांझे से गला कटने से एक व्यक्ति की मौत
कर्नाटक के बीदर में पतंग के मांझे से गला कटने से एक व्यक्ति की मौत
बेंगलुरु, 14 जनवरी (भाषा) बेंगलुरु में पतंग की डोर (मांझे) से गला कटने से एक व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान संजीव कुमार होसमानी (48) के रूप में हुई, जो बीदर तालुक के बंबुलगी गांव का निवासी था।
पुलिस के अनुसार, चिटगुप्पा में कांच का लेप चढ़ा मांझा मोटरसाइकिल चला रहे होसमानी के गले में उलझ गया।
मांझे से उसका गला कट गया, जिससे वह सड़क पर गिर गया। बहुत अधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि होसमानी संक्रांति त्योहार के लिए अपनी बेटी को छात्रावास से घर लाने के लिए हुमनाबाद जा रहा था।
इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश

Facebook


