केदारनाथ के समीप टेंट पर चट्टान गिरने से एक व्यक्ति की मौत

केदारनाथ के समीप टेंट पर चट्टान गिरने से एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - October 10, 2022 / 03:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड), 10 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भूस्खलन के दौरान पहाड़ से एक चट्टान गिरने से एक व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गयी।

अधिकारियों ने बताया कि चट्टान उसके टेंट पर गिरी जिसमें वह सो रहा था।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह ने बताया कि यह घटना केदारनाथ के रास्ते पर जंगलचट्टी इलाके में देर रात करीब तीन बजे हुई।

सिंह ने बताया कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। उसके साथ सो रहा उसका दोस्त बाल-बाल बच गया।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है जिससे भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है।

भाषा गोला प्रशांत

प्रशांत