IND vs SA 3rd ODI Live Update: 20 टॉस हारने के बाद सिक्के ने दिया टीम इंडिया का साथ.. साउथ अफ्रीका को दिया बल्लेबाजी का न्यौता.. शुरू हुआ हाईवोल्टेज मुकाबला

IND vs SA 3rd ODI Live Update: दोनों ही टीमों के बीच अब 96 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें टीम इंडिया ने ने 41 मैच में जीत दर्ज की है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के खाते में 52 जीत रही है और 3 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं।

  •  
  • Publish Date - December 6, 2025 / 01:43 PM IST,
    Updated On - December 6, 2025 / 02:04 PM IST

IND vs SA 3rd ODI Live Update || Image- ESPN Cricket

HIGHLIGHTS
  • भारत ने टॉस जीता
  • आज सीरीज का फाइनल
  • दोनों टीमों में बदलाव

IND vs SA 3rd ODI Live Update: विशाखापट्टनम: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला आज आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। भारत ने करीब 20 मुकाबलों के टॉस में मिली हार के बाद आज टॉस जीत लिया है। भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है। फिलहाल तीन मुकाबलों की यह सीरीज 1-1 के बराबर पर है। रांची में खेले गये पहले वनडे में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी जबकि रायपुर में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज का मुकाबला फाइनल होगा। जीतने वाली टीम इस सीरीज पर कब्ज़ा जमा लेगी।

IND vs SA 3rd ODI Live Score: टीमों में हुए ये बदलाव

तीसरे और आखिरी मुकाबले के लिए भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीम में कई बदलाव किये है। भारतीय टीम में वॉशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा को मौका मिला। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने दो परिवर्तन किए है। नांद्गे बर्गर और टोनी डी जोरजी इंजरी के चलते चयन के लिए अनुपलब्ध थे। उनकी जगह क्रमश: तेज गेंदबाज ओटीनील बार्टमैन और बल्लेबाज रयान रिकेल्टन को मौका मिला।

Team India playing 11 for 3rd ODI Today: तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन

IND vs SA 3rd ODI Live Update: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा.

Team South Africa playing 11 for 3rd ODI Today:तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, रयान रिकेल्टन, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और ओटनील बार्टमैन.

India South Africa ODI Series Decider: हेड टू हेड मुकाबला

IND vs SA 3rd ODI Live Update: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच वनडे क्रिकेट का इतिहास काफी लंबा और पुराना है, दोनों ही टीमों के बीच 1992 इस फॉर्मेट में मैच खेले जा रहे हैं। इस दौरान काफी जोरदार मुकाबले देखने को मिले हैं दोनों ही टीमों के बीच अब 96 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें टीम इंडिया ने ने 41 मैच में जीत दर्ज की है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के खाते में 52 जीत रही है और 3 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

1. तीसरे वनडे में भारत ने क्या फैसला लिया?

भारत ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।

2. आज का मैच क्यों महत्वपूर्ण है?

सीरीज 1-1 से बराबर है, यह मुकाबला निर्णायक फाइनल मैच माना जा रहा है।

3. भारत की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव हुआ?

वॉशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा को अंतिम मुकाबले में शामिल किया गया है।