पुणे, छह दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के लोनावला हिल स्टेशन पर शनिवार तड़के एक कार और मिनी ट्रक के बीच हुई टक्कर में गोवा के दो पर्यटकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दोनों पर्यटक गोवा से आए 14 लोगों के एक समूह का हिस्सा थे, जो पिकनिक मनाने पुणे जिले के लोनावला पहुंचे थे।
पुलिस के मुताबिक, दोनों पर्यटकों को ले जा रही तेज रफ्तार कार हिल स्टेशन के लायन्स पॉइंट के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
लोनावला ग्रामीण थाने के एक अधिकारी ने बताया, “यह दुर्घटना शनिवार तड़के हुई। कुछ स्थानीय लोगों ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार में दो लोगों को फंसा हुआ पाया।”
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान योगेश सुतार (21) और मयूर वेंगुर्लेकर (24) के रूप में हुई है, जो गोवा के मापुसा के रहने वाले थे।
पुलिस के अनुसार, हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस के मुताबिक, हादसे में मारे गए पर्यटकों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
भाषा जितेंद्र पारुल
पारुल