कोलकाता में झुग्गी बस्ती में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

कोलकाता में झुग्गी बस्ती में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

कोलकाता में झुग्गी बस्ती में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: February 9, 2025 / 09:37 am IST
Published Date: February 9, 2025 9:37 am IST

कोलकाता, नौ फरवरी (भाषा) कोलकाता के नारकेलडांगा इलाके में झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आग से कम से कम 30 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।

उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया, जिसके बाद एक झुग्गी से हबीबुल्लाह मोल्लाह (65) का शव बरामद हुआ। वह कचरा बीनने का काम करता था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे लगी आग बुझाने के लिए दमकल की 17 गाड़ियों ने पांच घंटे से अधिक समय तक मशक्कत की और देर रात करीब तीन बजे इसपर काबू पाया जा सका।

घटनास्थल नारकेलडांगा थाने के करीब है। पुलिसकर्मियों ने दमकल कर्मियों के साथ नारकेलडांगा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया। झुग्गियों के जल जाने से करीब 200 लोग बेघर हो गए हैं।

भाषा शोभना जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में