नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में बुधवार को आनंद विहार को सीमापुरी से जोड़ने वाली सड़क पर मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की डिवाइडर से टकराने के बाद बस ने नीचे आने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 6.20 बजे हुई। पुलिस दल ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक की पहचान करने के लिए जांच शुरू की।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि एक तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल संतुलन बिगड़ने के बाद डिवाइडर से टकरा कर चलती बस के नीचे आ गई।
पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।
भाषा Intern नरेश
नरेश