वाहन की टक्कर से युवक की मौत, तीन गिरफ्तार |

वाहन की टक्कर से युवक की मौत, तीन गिरफ्तार

वाहन की टक्कर से युवक की मौत, तीन गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : September 13, 2021/3:36 pm IST

जयपुर, 13 सितंबर (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से 17 साल के एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, जिस वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई उसमें सवार लोग गौ तस्करी की सूचना पर एक ट्रक का पीछा कर रहे थे।

यह घटना राजस्थान- हरियाणा सीमा के पास भिवाड़ी के चुपांकी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। यहां तेज गति वाले वाहन ने सबीर खान (17) को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। सबीर के परिवार वालों ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

चुपांकी के थानाधिकारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया, ‘‘सोनू, हरकेश व नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चार आरोपी फरार हैं। मामले की जांच की जा रही है।’’

भिवाड़ी के वृत्ताधिकारी हरीराम कुमावत ने कहा कि उक्त ट्रक में 15 गायें थीं। यह हरियाणा के नूंह जिले में एक जगह पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गायों से जुड़े मामले की जांच हरियाणा पुलिस कर रही है।

भाषा पृथ्वी नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)