बेंगलुरु में भाई ने की व्यक्ति की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

बेंगलुरु में भाई ने की व्यक्ति की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

बेंगलुरु में भाई ने की व्यक्ति की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 22, 2025 / 08:55 pm IST
Published Date: November 22, 2025 8:55 pm IST

बेंगलुरु, 22 नवंबर (भाषा) बेंगलुरु में 24 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके बड़े भाई और दो अन्य लोगों ने कार के अंदर कथित तौर पर हत्या कर दी और उसके शव को शहर के बाहरी इलाके में बन्नेरघट्टा-कग्गलीपुरा रोड पर फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित धनराज कलबुर्गी जिले के अलंद तालुक का रहने वाला था, जहां वह अपने माता-पिता के साथ रहता था।

पुलिस ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों – पीड़िता के बड़े भाई शिवराज (28), उसके दोस्त संदीप (24) और प्रशांत (26) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि छह नवंबर को सड़ी-गली लाश मिली थी।

पुलिस ने बताया कि बाद में बन्नेरघट्टा थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया और गहन जांच के बाद तीनों आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में