पहले 24 साल की विवाहित युवती की लूटी आबरू, फिर बोला- किसी को बताया तो जान से हाथ धो बैठोगी…
पहले 24 साल की विवाहित युवती की लूटी आबरू, फिर बोला- किसी को बताया तो जान से हाथ धो बैठोगी...! Man Raped Married Lady and Threats to Kill
बलिया: Raped Married Lady उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह मार्ग थाना क्षेत्र के एक गांव से 24 वर्षीया विवाहिता का कथित रूप से अपहरण कर बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
Read More: शहर में डायरिया प्रकोप जारी.. आज भी 15 से 20 मरीज हुए भर्ती, 8 दिन में दो की मौत
Raped Married Lady बांसडीह मार्ग थाना के प्रभारी राज कुमार सिंह ने बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले चंदन पांडेय ( 27) नामक एक युवक ने अपने ही गांव की एक 24 वर्षीया युवती को बांसडीह मार्ग थाना क्षेत्र स्थित उसकी ससुराल से 17 मई को अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया।
इस मामले में पीड़िता के भाई की तहरीर पर चंदन पांडेय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अपहरण, बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने के आरोप की धाराओं में 23 मई को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी चंदन पांडेय को रविवार को थाना क्षेत्र के परिखरा स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद चंदन को जेल भेज दिया गया।

Facebook



