दिल्ली में पार्क में व्यक्ति से लूट, एक आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में पार्क में व्यक्ति से लूट, एक आरोपी गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) तुगलकाबाद एक्सटेंशन में पार्क में टहलने गए एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के बाद उसका फोन और ईयरफोन छीन लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने रविवार को पार्क में हमला और लूटपाट करने वाले दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार गौरव (28) तुगलकाबाद एक्सटेंशन स्थित एक पार्क में टहल रहा था तभी दो लोगों ने कथित तौर पर उसकी पिटाई की तथा उसका फोन और ईयरफोन छीन लिया।
गौरव की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि उसने घटना के कुछ घंटे बाद ही अजय (22) को पकड़ लिया और उसके पास से फोन बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान अजय ने कई अन्य अपराधों में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश

Facebook



