उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, दूसरा घायल

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, दूसरा घायल

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, दूसरा घायल
Modified Date: November 20, 2024 / 05:25 pm IST
Published Date: November 20, 2024 5:25 pm IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या करने और दूसरे को घायल करने के आरोप में 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। संदेह है कि उसने बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार को मौर्या एन्क्लेव में हुई जब मनीष और हिमांशु को विकास ने कथित तौर पर चाकू मार दिया। विकास को उनमें से एक ने धमकाया था।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) अभिषेक धानिया के अनुसार इलाके में झगड़े और चाकूबाजी की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौर्या एन्क्लेव पहुंची और वहां मनीष और हिमांशु को घायल अवस्था में पड़े पाया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि उन्हें भगवान महावीर अस्पताल ले जाया गया, जहां मनीष के पेट में चाकू के कई वार होने के कारण उसकी मौत हो गई, जबकि हिमांशु की पीठ पर गंभीर चोटें आईं। उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

धानिया ने कहा, ‘पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और सबूतों के आधार पर संभावित ठिकानों पर कई छापे मारे गए, जिसके बाद पीतमपुरा निवासी विकास को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।’

डीसीपी के मुताबिक, विकास ने पुलिस को बताया कि मनीष ने उसे धमकाया और अपमानित किया था, इसलिए उसने गुस्से में आकर जवाबी कार्रवाई की।

पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

भाषा

शुभम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में