मंगलुरु के निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली

मंगलुरु के निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली

मंगलुरु के निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली
Modified Date: June 4, 2025 / 05:49 pm IST
Published Date: June 4, 2025 5:49 pm IST

मंगलुरु, चार जून (भाषा) मंगलुरु में एक निजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद अस्पताल को खाली कराकर पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने पूरे परिसर की गहन जांच की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

पुलिस के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति ने उल्लाल तालुक के डेरालाकट्टे के पास स्थित कनाचूर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को फोन पर धमकी दी और दावा किया कि परिसर में बम रखा गया है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि प्रबंधन ने तुरंत अस्पताल से लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया।

उसने बताया कि बम निरोधक दस्ते और स्थानीय पुलिस बल ने खोजी कुत्तों की मदद से अस्पताल परिसर की जांच की लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

इस संबंध में कोनाजे थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कॉल करने वाला का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कॉल एक मोबाइल फोन से की गई थी और तकनीकी टीम कॉल करने वाले की पहचान के लिए कॉल रिकॉर्ड की जांच कर रही है।’’

भाषा, इन्दु खारी

खारी


लेखक के बारे में