मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को आगमन पर सर्वश्रेष्ठ सेवा का विश्व पुरस्कार

मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को आगमन पर सर्वश्रेष्ठ सेवा का विश्व पुरस्कार

मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को आगमन पर सर्वश्रेष्ठ सेवा का विश्व पुरस्कार
Modified Date: March 10, 2025 / 11:41 pm IST
Published Date: March 10, 2025 11:41 pm IST

मंगलुरु, 10 मार्च (भाषा) ‘एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल’ (एसीआई) ने मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को आगमन पर सर्वश्रेष्ठ सेवा के लिए ‘एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी’ (एएसक्यू) पुरस्कार के लिए चुना है।

एएसक्यू पुरस्कार दुनिया भर के हवाई अड्डों पर यात्री अनुभव और सेवा गुणवत्ता में उत्कृष्टता के आधार पर दिया जाता है।

मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बेहतर सुविधाओं, सुव्यवस्थित प्रक्रियाओं और ग्राहक-केंद्रित बेहतरीन व्यवस्था के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया।

 ⁠

हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि यह सम्मान यात्रियों को सतत सेवाएं प्रदान करने के लिए हवाई अड्डा प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों को मान्यता देता है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘यह पुरस्कार एक सकारात्मक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने में हमारी टीम के समर्पण का प्रमाण है। हम वैश्विक मानकों को पूरा करने के लिए अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाना जारी रखेंगे।’

प्रवक्ता ने बताया कि एएसक्यू पुरस्कार समारोह आठ से 11 सितंबर तक चीन में आयोजित किया जाएगा।

भाषा इन्दु सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में