Mani Shankar Aiyar's daughter's protest against Ram temple

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी पर गिरी गाज! RWA ने थमाया घर खाली करने का नोटिस, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के विरोध में किया था ये काम

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी पर गिरी गाज! RWA ने थमाया घर खाली करने का नोटिस:Mani Shankar Aiyar daughter's protest against Ram temple

Edited By :   Modified Date:  January 31, 2024 / 03:58 PM IST, Published Date : January 31, 2024/3:58 pm IST

Mani Shankar Aiyar’s daughter’s protest against Ram temple : नई दिल्ली। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो चुकी है। कांग्रेस द्वारा निमंत्रण अस्विकार करने पर लगातार बयानबाजी का दौर देखा गया। इस बीच, कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर ने तो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के विरोध में व्रत तक रखा जिसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर वायरल किया।

 

इतना ही नहीं सनातन धर्म के खिलाफ इंटरनेट मीडिया फेसबुक पर अपशब्द पोस्ट किया था। इसके चलते जंगपुरा स्थित उनकी सोसाइटी की आरडब्ल्यूए ने उन्हें और मणिशंकर अय्यर को पत्र लिखा है कि या तो वो सार्वजनिक रूप से अपने बयान के लिए माफी मांगें, नहीं तो सोसाइटी छोड़कर चले जाएं।

read more : Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला, तहखाने में हिंदूपक्ष को मिला पूजा करने का अधिकार 

Mani Shankar Aiyar’s daughter’s protest against Ram temple : कुछ दिनों पहले सुरन्या ने सोशल मीउिया पर वीडियो जारी कर कहा था कि, ‘वो अपने मुस्लिम भाइयों के लिए अनशन कर रही है, अयोध्या में हिंदू राष्ट्रवाद के नाम पर जो हो रहा है वो ठीक नहीं है। इसी के बाद सोसाइटी के निवासियों ने विरोध दर्ज कराया।’ सुरन्या के इस तरह की बयानबाजी से पूरी सोसाइटी के लोगों में नाराजगी है और वह इसके लिए उनसे माफी मांगने को कह रहे हैं।

RWA ने थमाया नोटिस

कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर और उनकी बेटी सुरन्या अय्यर को दिल्ली के जंगपुरा स्थित अपना घर खाली करने का नोटिस मिला है। जो रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर अभिषेक समारोह की निंदा करने वाली सोशल मीडिया पोस्ट के लिए या तो सार्वजनिक माफी मांगे या घर खाली करें।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp