Ayodhya Ram Mandir News: बाबरी मस्जिद का ताला खोलने के लिए राजीव गांधी जिम्मेदार नहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का बड़ा बयान
बाबरी मस्जिद का ताला खोलने के लिए राजीव गांधी जिम्मेदार नहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का बड़ा बयान! Ayodhya Ram Mandir News
Ayodhya Ram Mandir News
नई दिल्ली। Ayodhya Ram Mandir News अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पूरा देश राममय नजर आ रहा है। इस प्राण प्रतिष्ठा के लिए बॉलीवुड के महानायक से लेकर देश के कई दिग्गज नेता शामिल होने वाले हैं। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर का बयान सामने आया है।
Ayodhya Ram Mandir News कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने शुक्रवार को कहा कि 1986 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद का ताला खोलने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी नहीं, बल्कि कांग्रेस को जिम्मेदार कहा जाएगा क्योंकि उस वक्त पार्टी में शक्तिशाली रहे अरुण नेहरू ने द्वारा यह सब किया गया था।
उन्होंने आगे कहा कि अगर राजीव गांधी की मृत्यु नहीं होती तो अयोध्या का समाधान ये होता जिसमें मस्जिद भी बनती और राममंदिर भी बनता। उन्होंने कहा कि अगर राजीव गांधी जिंदा रहे होते और पीवी नरसिम्हा राव की जगह पर वो प्रधानमंत्री होते तो विवादित ढ़ांचा आज भी खड़ा होता और बीजेपी को उचित जवाब दिया गया होता

Facebook



