Manipur BJP Member Resignation: पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से पहले भाजपा को बड़ा झटका, एक साथ 40 से अधिक नेताओं ने दिया इस्तीफा
Manipur BJP Member Resignation: पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से पहले भाजपा को बड़ा झटका, एक साथ 40 से अधिक नेताओं ने दिया इस्तीफा
Chhattisgarh News/ Image Credit : X Handle
- भाजपा के 43 सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया
- सम्मान की कमी को अपने इस्तीफे का मुख्य कारण बताया
- मोदी के शनिवार को राज्य में पहुंचने की संभावना
इंफाल: Manipur BJP Member Resignation प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मणिपुर की संभावित यात्रा से कुछ दिन पहले राज्य के उखरुल जिले के फुंग्यार निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कम से कम 43 सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता से बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।.
Manipur BJP Member Resignation नगा बहुल जिले में पार्टी के फुंग्यार मंडल से इस्तीफा देने वालों में मंडल अध्यक्ष, महिला, युवा और किसान मोर्चा के प्रमुख एवं निर्वाचन क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष शामिल हैं। प्रदेश भाजपा ने अब तक इस्तीफों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
भाजपा सदस्यों ने एक बयान में कहा कि वे ‘‘पार्टी के भीतर वर्तमान स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं’’ और ‘‘परामर्श, समावेशिता और जमीनी स्तर के नेतृत्व के प्रति सम्मान की कमी’’ को इस कदम के पीछे प्रमुख कारण बताया। इसमें कहा गया, ‘‘पार्टी और उसकी विचारधारा के प्रति हमारी निष्ठा सदैव अटूट रही है। हम अपने समुदाय और मणिपुर के लोगों के कल्याण के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि करते हैं।’’
प्रधानमंत्री के शनिवार को मणिपुर पहुंचने की संभावना है, जो मई 2023 में इंफाल घाटी स्थित मेइती और आसपास के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले कुकी-जो लोगों के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद पूर्वोत्तर राज्य की उनकी पहली यात्रा होगी। इस हिंसा में 260 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तथा हजारों लोग बेघर हुए हैं। फरवरी में एन बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केंद्र ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था।

Facebook



