मोइरांग, 14 अप्रैल (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने सोमवार को मोइरांग में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां 1944 में आज ही के दिन आईएनए ने तिरंगा फहराया था।
बिष्णुपुर जिले के मोइरांग में आईएनए शहीद स्मारक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भल्ला ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक प्रकरणों में से एक का स्मरण करना उनके लिए अत्यंत सम्मान की बात है।
उन्होंने कहा कि मोइरांग में इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) ने जो किया वह प्रतिरोध, आशा और स्वतंत्र होने के लिए दृढ़ संकल्पित राष्ट्र की अदम्य भावना का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि आजादी के लिए आईएनए का प्रयास बातचीत से नहीं, बल्कि दृढ़ कार्रवाई से प्रेरित था।
उन्होंने कहा, “हालांकि, मोइरांग में आईएनए की उपस्थिति संक्षिप्त थी, लेकिन इसकी विरासत साहस, बलिदान और अटूट देशभक्ति की भावना से पीढ़ियों को प्रेरित करती रही है।”
भाषा प्रशांत दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)