मणिपुर में कोविड-19 के 666 नए मामले आए, 17 और मौतें हुईं | Manipur has 666 new covid-19 cases, 17 more deaths

मणिपुर में कोविड-19 के 666 नए मामले आए, 17 और मौतें हुईं

मणिपुर में कोविड-19 के 666 नए मामले आए, 17 और मौतें हुईं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : May 12, 2021/7:40 pm IST

इंफाल, 12 मई (भाषा) मणिपुर में बुधवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 666 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 37,036 तक पहुंच गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 17 और लोगों की बीमारी से मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 526 हो गई।

दिन में बीमारी से कम से कम 358 लोग ठीक हो गए, जिससे राज्य में अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 31,238 हो गई।

पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के ठीक होने की दर 84.34 प्रतिशत है।

मणिपुर में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,272 है।

अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के लिए राज्य में अब तक 6,46,740 नमूनों की जांच हो चुकी है।

राज्य में अब तक कुल 2,82,958 लोगों को टीका लगाया गया है।

भाषा कृष्ण नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers