मणिपुर: कुकी-ज़ो संगठनों ने सीआरपीएफ के अधिकारी को शौर्य चक्र दिए जाने की निंदा की

मणिपुर: कुकी-ज़ो संगठनों ने सीआरपीएफ के अधिकारी को शौर्य चक्र दिए जाने की निंदा की

मणिपुर: कुकी-ज़ो संगठनों ने सीआरपीएफ के अधिकारी को शौर्य चक्र दिए जाने की निंदा की
Modified Date: January 26, 2026 / 09:16 pm IST
Published Date: January 26, 2026 9:16 pm IST

इंफाल, 26 जनवरी (भाषा) कुकी-ज़ो नागरिक संस्थाओं ने उस सीआरपीएफ अधिकारी को वीरता पुरस्कार दिए जाने की कड़ी निंदा की है जिन्होंने मणिपुर के जिरीबाम जिले में उग्रवादी हमले को नाकाम करने में अर्धसैनिक बल की टीम का नेतृत्व किया था। इस अभियान में 10 उग्रवादी मारे गए थे।

एक बयान में, चुराचंदपुर जिले में ‘इंडीजीनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) ने कहा कि वह ‘‘ 2024 में मणिपुर में 10 कुकी-जो उग्रवादियों की हत्या के लिए सीआरपीएफ के एक सहायक कमांडेंट को वीरता पदक से सम्मानित करने के भारतीय सरकार के फैसले से स्तब्ध है।’’

सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट विपिन विल्सन को 11 नवंबर, 2024 को जिरीबाम जिले में उग्रवादी हमले को नाकाम करने के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किए जाने के फैसले के बाद उग्रवादी संगठन ने यह निंदा की।

उस दिन उग्रवादियों ने आधुनिक हथियारों से लैस होकर जिरिबाम ज़िले में एक पुलिस थाने और उससे सटे सीआरपीएफ कैंप पर अंधाधुंध फायरिंग की थी जिसके बाद सुरक्षा बलों के साथ भीषण गोलीबारी में दस संदिग्ध उग्रवादी मारे गए थे।

‘कुकी ऑर्गनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स ट्रस्ट’ (कोहुर) ने भी विल्सन को वीरता पुरस्कार दिए जाने की निंदा की और ‘शौर्य चक्र और उनकी टीम को दिए गए सभी संबंधित सम्मानों को तत्काल रद्द करने’ की मांग की।

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में