चलो बुलावा आया है… भाजपा ने बुलाया है, मनीष सिसोदिया ने किया दावा
Manish Sisodia's big claimed : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबाआई के छापे के बाद भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है।
Deputy CM Manish Sisodia
नई दिल्ली : Manish Sisodia’s big claimed : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबाआई के छापे के बाद भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, उन्हें भाजपा की तरफ से भगवा दाल में शामिल होने का ऑफर आया था। उन्होंने कहा कि वो अगर भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई के सारे मामले बंद कर दिए जाएंगे।
मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट
Manish Sisodia’s big claimed : सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।’
मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे
मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2022
शुक्रवार को सीबीआई ने मारा था छापा
Manish Sisodia’s big claimed : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर शुक्रवार सुबह CBI की टीम ने छापा मारा था । सिसोदिया के अलावा तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण के घर पर भी CBI ने रेड डाली थी। CBI दिल्ली की विवादास्पद नई एक्साइज पॉलिसी की जांच कर रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



