हरियाणा की मनुषि चिल्लर ने जीता fbb कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 का खिताब

हरियाणा की मनुषि चिल्लर ने जीता fbb कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 का खिताब

हरियाणा की मनुषि चिल्लर ने जीता fbb कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 का खिताब
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: June 26, 2017 6:44 am IST

हरियाणा की मनुषि चिल्लर ने fbb कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 का खिताब जीता है. पिछली विजेता रहीं प्रियदर्शिनी चटर्जी ने मनुषि को ताज पहनाया है. मनुषि मेडिकल की स्टूडेंट है. बतादें कि इस कांटेस्ट को पूर्व सुपर मॉडल्स, बॉलीवुड स्टार्स, सेलिब्रिटी डिजाइनर्स और मिस वर्ल्ड रह चुकी हस्तियों ने जज किया. इन सेलिब्रिटीज में मनीष मल्होत्रा, अर्जुन रामपाल, विद्युत जामवाल, अभिषेक कपूर, बिपाशा बसु जैसी हस्तियां शामिल रहीं. मनुषि अब दिसंबर में चीन में होने वाली मिस वर्ल्ड 2017 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मनुषि ने मिस फोटोजेनिक अवॉर्ड भी जीता है.

 

 

 ⁠


लेखक के बारे में