Delhi chunav result 2025: चुनाव से पहले पाला बदलने वाले इन उम्मीदवारों को मिली जीत, यहां देखें नाम

Delhi chunav result 2025: चुनाव से पहले पाला बदलने वाले कई उम्मीदवारों को मिली जीत

Delhi chunav result 2025: चुनाव से पहले पाला बदलने वाले इन उम्मीदवारों को मिली जीत, यहां देखें नाम
Modified Date: February 8, 2025 / 10:43 pm IST
Published Date: February 8, 2025 9:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आप छोड़कर हाल में भाजपा में शामिल हुए करतार सिंह तंवर
  • लवली ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में गांधी नगर सीट जीती
  • नीरज बसोया ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में कस्तूरबा नगर सीट से जीत हासिल की

नयी दिल्ली: Delhi chunav result 2025, दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई ऐसे उम्मीदवारों को जीत मिली है जो पाला बदलकर भाजपा, आप में शामिल हुए थे। सबसे ज्यादा भाजपा के ऐसे उम्मीदवारों को जीत मिली। भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 पर जीत दर्ज की।

जीत हासिल करने वाले ऐसे प्रमुख उम्मीदवारों में शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली और राज कुमार चौहान शामिल हैं। लवली कांग्रेस की दिल्ली इकाई के भी अध्यक्ष रह चुके हैं।

लवली ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में गांधी नगर सीट जीती और अपने आप प्रतिद्वंद्वी को 12,748 मतों से हराया, जबकि चौहान ने भाजपा के टिकट पर मंगोलपुरी निर्वाचन क्षेत्र से 6,255 मतों से जीत हासिल की। नीरज बसोया ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में कस्तूरबा नगर सीट से 11,048 मतों के अंतर से जीत हासिल की। बसोया भी ​​कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे।

 ⁠

read more: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, दो लोगों की मौत, नौ जख्मी

चुनाव से कुछ महीने पहले आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने बिजवासन सीट पर 11,276 मतों से जीत हासिल की। ​​आप छोड़कर हाल में भाजपा में शामिल हुए करतार सिंह तंवर ने छतरपुर सीट पर आप के ब्रह्म सिंह तंवर को 6,239 मतों से हराया।

भाजपा छोड़कर आप में शामिल हुए अनिल झा और प्रवेश रत्न ने किराड़ी और पटेल नगर (एससी) सीट पर जीत हासिल की। ​​झा ने 21,871 वोटों से जीत हासिल की, जबकि रत्न ने भाजपा के राज कुमार आनंद को 4,049 वोटों से हराया।

कांग्रेस से आप में आए वीर सिंह धिंगान और चौधरी जुबैर अहमद को भी सफलता मिली। धिंगान ने सीमापुरी सीट से 10,368 वोटों से जीत हासिल की, जबकि अहमद सीलमपुर से 42,477 वोटों से जीते।

read more: ब्रिगेडियर लिड्डर जनरलों और हवलदारों के साथ समान रूप से मिलते थे: सेना प्रमुख

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com