Maoists Surrender in Telangana: छत्तीसगढ़ के 4 हार्डकोर नक्सलियों ने तेलंगाना में किया सरेंडर.. ‘ऑपरेशन चेयुथा’ के तहत इस साल 320 माओवादियों ने डाले हथियार

तेलंगाना पुलिस ने कहा है कि, राज्य की सरकार और पुलिस विभाग जनजातीय लोगों के पुनर्वास के साथ विकास, कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। जनजातीय क्षेत्रों में सड़कें, स्कूल, अस्पताल, पेयजल और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार किए जा रहे हैं।

Maoists Surrender in Telangana: छत्तीसगढ़ के 4 हार्डकोर नक्सलियों ने तेलंगाना में किया सरेंडर.. ‘ऑपरेशन चेयुथा’ के तहत इस साल 320 माओवादियों ने डाले हथियार

Maoists Surrender in Telangana || Image- IBC24 News File

Modified Date: September 19, 2025 / 07:31 am IST
Published Date: September 19, 2025 7:31 am IST
HIGHLIGHTS
  • 6 माओवादी तेलंगाना में आत्मसमर्पण
  • ऑपरेशन चेयुथा के तहत कार्रवाई
  • ₹1.5 लाख की तत्काल सहायता

Maoists Surrender in Telangana: भद्राद्री: देशभर में नक्सल संगठनों पर पुलिस और सुरक्षाबलों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में प्रतिबंधित सीपीआई के 6 माओवादियों ने गुरुवार को तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले के पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

यह आत्मसमर्पण भद्राद्री कोठागुडेम पुलिस और सीआरपीएफ की तरफ से चलाये जा रहे संयुक्त अभियान “ऑपरेशन चेयुथा” के तहत किया गया है। पुलिस के मुताबिक, तेलंगाना राज्य सरकार और पुलिस की तरफ नक्सलियों के लिए पुनर्वास नीति के बारे में जानने के बाद, इन लोगों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।

इन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Maoists Surrender in Telangana: आत्मसमर्पण करने वाले कार्यकर्ताओं में एक एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम), एक पार्टी सदस्य (पीएम) और चार मिलिशिया सदस्य शामिल हैं। सभी छह लोग छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गोम्मुगुड़ा गाँव के रहने वाले हैं और गुथिकोया जनजाति से हैं। वे प्रतिबंधित संगठन के दक्षिण बस्तर संभाग की पामेड़ एरिया कमेटी से जुड़े थे।

आत्मसमर्पण करने में मदकम देवा उर्फ़ दिनेश, स्थानीय ऑपरेशन स्क्वाड कमांडर मदवी जोगा, पामेड एलओएस पार्टी सदस्य पोडियम देवा, पलागुडेम आरपीसी से मिलिशिया सदस्य मदकम इदुमास, पलागुडेम आरपीसी मिलिशिया सदस्य मदकम मुका और आरपीसी मिलिशिया सदस्य मदवी इथा शामिल है। इन नक्सलियों को तत्काल सहायता के रूप में ₹25,000, यानी कुल ₹1,50,000 दिए गए। पुलिस ने बताया कि बाकी राशि, उनके रैंक के मुताबिक उनके बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी।

“ऑपरेशन चेयुथा” के तहत 320 माओवादियों का समर्पण

Maoists Surrender in Telangana: “ऑपरेशन चेयुथा” कार्यक्रम के तहत इस साल अब तक कुल 320 माओवादी सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें 4 डीवीसीएम, 22 एसीएम, 41 पीएम, 120 मिलिशिया सदस्य, 35 आरपीसी सदस्य, 47 डीएकेएम/केएएमएस, 30 सीएनएम सदस्य और 21 जीआरडी सदस्य शामिल हैं। सभी तेलंगाना पुलिस और सरकार के पुनर्वास नीति का लाभ ले रहे है।

गौरतलब है कि 13 सितंबर 2025 को माओवादी पार्टी की केंद्रीय समिति की महिला सदस्य पोतुला पद्मावती (उर्फ कल्पना, मैनक्का, सुजातक्का) ने तेलंगाना राज्य के पुलिस महानिदेशक के सामने सरेंडर किया था। उसे पुनर्वास नीति के तहत, आत्मसमर्पण के दिन 25 लाख रुपये सौंपे गए थे।

Maoists Surrender in Telangana: तेलंगाना पुलिस ने कहा है कि, राज्य की सरकार और पुलिस विभाग जनजातीय लोगों के पुनर्वास के साथ विकास, कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। जनजातीय क्षेत्रों में सड़कें, स्कूल, अस्पताल, पेयजल और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: US-China Tiktok Deal: राष्ट्रपति ट्रंप चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से करेंगे बातचीत, टिकटॉक को लेकर समझौते पर बन सकती है सहमति

यह भी पढ़ें: Sidhi Road Accident News: सीधी सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई चार, सीएम डॉ. यादव ने रद्द किए अपने कार्यक्रम


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown