US-China Tiktok Deal: राष्ट्रपति ट्रंप आज चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से करेंगे बातचीत, टिकटॉक को लेकर समझौते पर बन सकती है सहमति

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत करेंगे। अमेरिका और चीन के बीच टिकटॉक ऐप को लेकर समझौता हो सकता है।

US-China Tiktok Deal: राष्ट्रपति ट्रंप आज चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से करेंगे बातचीत, टिकटॉक को लेकर समझौते पर बन सकती है सहमति
Modified Date: September 19, 2025 / 07:13 am IST
Published Date: September 19, 2025 7:13 am IST
HIGHLIGHTS
  • ब्रिटेन- राष्ट्रपति ट्रंप की आज चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत
  • टिकटॉक को लेकर समझौते पर बन सकती है सहमति
  • इस ऐप में बहुत मूल्य है और मैं छोड़ना नहीं चाहता: ट्रंप

US-China Tiktok Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर अब बदले-बदले लग रहे हैं। ट्रंप जिससे नाराज चल रहे थे उनसे अब बातचीत कर रहे हैं। जी हां, खबर आ रही है कि ट्रंप अब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से टिकटॉक ऐप को लेकर बात करेंगे। इस बात की पुष्टि खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है। दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि वे आज यानी शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अमेरिका में टिकटॉक के भविष्य को लेकर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच इस मामले में काफी हद तक समझौता के करीब हैं। ट्रंप ने ये बात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ प्रेव वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपति शी इसलिए बात करेंगे ताकि टिकटॉक पर कुछ फाइनल हो सकें।

टिकटॉक को लेकर ट्रंप का क्या कहना है ?

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के पास टिकटॉक के ऑपरेशन पर एक रणनीतिक लाभ है। टिकटॉक का बहुत मूल्य है और यह मूल्य अमेरिका के हाथ में है क्योंकि हमें इसे मंजूरी देनी होती है। उन्होंने कहा कि खास तौर पर मेरे पास इसे मंजूरी देने का अधिकार है। ट्रंप ने कहा कि इस डील में शामिल निवेशक दुनिया के सबसे बड़े और अमीर निवेशकों में से हैं और वे अच्छा काम करेंगे। यह डील चीन के साथ मिलकर हो रही है। इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी बताया कि इस डील से अमेरिका को आर्थिक लाभ भी होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका को इस डील के लिए बहुत बड़ा भुगतान मिलेगा, जिसे मैं फी-प्लस कहता हूं, और मैं इसे बेकार नहीं करना चाहता। ट्रंप ने ये भी कहा कि-‘मुझे टिकटॉक पसंद है पिछले चुनाव अभियान में मदद की थी इस ऐप ने युवा वोटरों के बीच मुझे सफलता दिलाई’।

ट्रंप ने कहा टिकटॉक का मालिकाना हक अमेरिका के पास

US-China Tiktok Deal: इसके साथ ही युवा वोटरों के बीच टिकटॉक की लोकप्रियता और मालिकाना हक को लेकर भी ट्रंप ने कुछ कहा। उन्होंने कहा कि अगर इसे बंद किया गया तो बहुत से युवा नाराज होंगे। मैं टिकटॉक का इस्तेमाल बिलकुल ईमानदारी से करता हूं, रोज छोटे-छोटे बयान देता हूं। ट्रंप ने कहा कि टिकटॉक का मालिकाना हक पूरी तरह से अमेरिकी निवेशकों के पास होगा, जो “अच्छे, ईमानदार, अमीर लोग और कंपनियां होंगी जो अमेरिका से प्यार करती हैं।

 ⁠

ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने दिया  था हिंट

चीन के साथ समझौते के बाद ट्रंप ने अपने अनोखे अंदाज में ट्रुथ सोशल पर लिखा: “संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बीच यूरोप में हुई बड़ी व्यापार बैठक बहुत अच्छी रही! यह जल्द ही समाप्त हो जाएगी। एक ‘खास’ कंपनी पर भी समझौता हुआ है जिसे हमारे देश के युवा बहुत चाहते थे। वे बहुत खुश होंगे! मैं शुक्रवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करूंगा।”

जो बाइडेन ने लगाया था बैन

US-China Tiktok Deal: बता दें कि टिकटॉक पर बैन लगाना पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेनका फैसला था। इसी के चलते 18 जनवरी को TikTok अमेरिका में अस्थायी रूप से बंद हो गया था। हालांकि, 20 जनवरी को ट्रंप ने दोबारा पद संभालते ही एक्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया, जिससे बैन लागू करने की समयसीमा 75 दिन के लिए टल गई। जून में इसे फिर आगे बढ़ाया गया और आखिरी डेडलाइन 17 सितंबर तय हुई थी।

Read More: Sri Lanka vs Afghanistan Asia cup 2025: नबी के तूफानी बल्लेबाजी के बावजूद हार गया अफगानिस्तान.. ख़त्म हुआ एशिया कप 2025 का सफर

Read also: Sidhi Road Accident News: सीधी सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई चार, सीएम डॉ. यादव ने रद्द किए अपने कार्यक्रम 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।