शहीद सतपाल का पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया |

शहीद सतपाल का पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया

शहीद सतपाल का पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : August 23, 2022/6:33 pm IST

जयपुर, 23 अगस्त (भाषा) राजस्थान के झुंझुनूं जिले के रहने वाले राजपुताना राइफल्स के हवलदार सतपाल सिंह का मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह उनके पैतृक गांव झुंझुनूं के जैतपुरा में पहुंचा जहां मौजूद ग्रामीणों ने ‘‘भारत माता की जय और शहीद सतपाल सिंह जिंदाबाद के नारे के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी।

झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि शहीद सतपाल सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान से किया गया। उन्हें राजस्थान पुलिस और सेना के जवानों ने सलामी दी। उनके बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी।

इस अवसर पर राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा, कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुडी, पुलिस अधीक्ष मृदुल कच्छावा, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के राजौरी के दारहाल में 11 अगस्त को आतंकवादियों के हमले में घायल राजपूताना राइफल्स के हवलदार झुंझुनूं के सतपाल सिंह का करीब 10 दिन तक इलाज के बाद 21 अगस्त को सैनिक अस्पताल में निधन हो गया था।

भाषा कुंज पृथ्वी रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)