Nawgam Police Station Blast: थाने में धमाके पर गृह मंत्रालय का बड़ा खुलासा.. कहा ‘हादसा नहीं बल्कि इस वजह से हुआ ब्लास्ट’.. अब तक 9 की मौत
Nawgam Police Station Blast Video: 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला के पास एक i20 कार में हुए भीषण धमाके में 13 लोगों की मौत हुई थी। नौगाम पुलिस स्टेशन में रखा विस्फोटक इसी आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था।
Nawgam Police Station Blast || Image- Social Media file
- अमोनियम नाइट्रेट की सैंपलिंग में धमाका
- फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक फटा
- लाल किला मॉड्यूल से जुड़ा मामला
Nawgam Police Station Blast Video: श्रीनगर: जिले के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए भीषण धमाके को लेकर गृह मंत्रालय ने बड़ा खुलासा किया है। मंत्रालय ने बताया कि यह घटना किसी हादसे के कारण नहीं, बल्कि अमोनियम नाइट्रेट की सैंपलिंग के दौरान हुए विस्फोट का नतीजा थी। गृह मंत्रालय ने कहा कि फरीदाबाद से जब्त किए गए जिस विस्फोटक को थाने में खुले में रखा गया था, उसी में यह ब्लास्ट हुआ। अब तक इस घटना में 9 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई अन्य घायल हैं।
Jammu Nawgam Police Station Blast News in Hindi: 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट था विस्फोट का कारण
धमाके में फटा विस्फोटक लगभग 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट बताया जा रहा है। यह विस्फोटक जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद किया था। इसे डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के घर से जब्त किया गया था। गनई दिल्ली में हुए कार धमाके के बाद गिरफ्तार किए गए 8 आतंकियों में शामिल है। पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई है कि पूरा 360 किलो विस्फोटक थाने में रखा गया था या उसका कुछ हिस्सा कहीं और सुरक्षित किया गया था। इसकी जांच जारी है। इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए जम्मू के डीजीपी नलिन प्रभात ने बताया कि, पिछले दो दिनों से थाने में सैंपलिंग प्रक्रिया चल रही थी। मृतकों में 3 एफएसएल टीम के लोग, स्टेट इन्वेस्टिगेशन टीम का एक अधिकारी, दो फोटोग्राफर और एक टेलर शामिल है। उन्होंने बताया है कि, धमाका काफी शक्तिशाली था और इससे थाना भवन और दूसरी सम्पत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है।
Nawgam Thana Dhamaka: लाल किला कार ब्लास्ट मॉड्यूल से जुड़ा था विस्फोटक
Nawgam Police Station Blast Video: गौरतलब है कि 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला के पास एक i20 कार में हुए भीषण धमाके में 13 लोगों की मौत हुई थी। नौगाम पुलिस स्टेशन में रखा विस्फोटक इसी आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था। इसे जांच के दौरान सुरक्षित रखने और सैंपलिंग करने के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि पूरे थाना परिसर में आग लग गई और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। अब तक 30 से अधिक लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।
Massive blast inside the Nowgam Police Station in Srinagar.
The police station has been central to a recent anti-terror investigation, and radical Islamists are rattled.
Destruction of Pakistan is need of the hour. pic.twitter.com/O8iljpUgpZ
— BALA (@erbmjha) November 14, 2025

Facebook



