कटक (ओडिशा), boy with hot iron rod : मां की मृत्यु और पिता की दूसरी शादी के बाद अपने मामा-मामी के साथ रह रहे नौ साल के बच्चे को उन्होंने कथित रूप से लोहे के गर्म सरिया से दागा और पूरी रात घर के बाहर खड़ा रखा।
यह भी पढ़ें: आज का राशिफल : समय रहते कर ले ये काम, जल्दी बनेंगे धनवान
boy with hot iron rod : कटक शहर की यह घटना उस वक्त सामने आयी जब बच्चे के नाना-नानी दशहरे के दिन उससे मिले। यह बच्चा पहले अपने नाना-नानी के साथ रहता था, लेकिन बाद में उसके मामा-मामी उसे पढ़ाई के लिए अपने साथ कटक ले आए।
यह भी पढ़ें: युवती ने प्यार करने से किया इंकार, तो दिलजले आशिक ने कर दिया ऐसा काम, ले जाना पड़ा अस्पताल
घटना के संबंध में बच्चे के नाना-नानी मदन मोहन रौत और बैजयंती रौत ने शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022 : धनतेरस के दिन जरूर करें ये काम, घर में होगी धन की बरसात…
मुकरोह मेघालय का हिस्सा है : कोनराड
28 mins ago