दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग कोरोना वायरस से पहले के स्तर पर पहुंच रही है: डिस्कॉम

दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग कोरोना वायरस से पहले के स्तर पर पहुंच रही है: डिस्कॉम

दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग कोरोना वायरस से पहले के स्तर पर पहुंच रही है: डिस्कॉम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: October 4, 2020 12:57 pm IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग कोरोना वायरस महामारी से पहले के स्तर पर ही तेजी से पहुंच रही है। केन्द्र की ‘अनलॉक’ प्रक्रिया के तहत आर्थिक गतिविधियों की संख्या बढ़ने से बिजली की मांग में तेजी आई है। बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गत सितम्बर में बिजली की मांग पिछले साल के इसी महीने की तुलना में सिर्फ 5.9 फीसदी कम थी।

उन्होंने बताया, ‘‘अप्रैल 2019 में बिजली की मांग की तुलना में इस बार अप्रैल में इस मांग में लगभग 40 प्रतिशत का अंतर था । उस समय कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लाकडाउन था।’’

 ⁠

अधिकारियों ने बताया, ‘‘सितंबर में अंतर घटकर मात्र 5.9 रह गया। सितंबर 2019 में बिजली की मांग 6,626 मेगावाट थी, जबकि इस वर्ष 6,231 मेगावाट थी।’’

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, जब से 18 मई को प्रतिबंधों में ढील दी गई, दिल्ली में बिजली की मांग में 50 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है।

लॉकडाउन के दौरान वाणिज्यिक और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के कारण दिन के दौरान बिजली की मांग में तेजी से कमी आई।

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, दिल्ली के घरेलू भार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, जो शहर में बिजली के कुल भार का लगभग 75 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि वास्तव में इस श्रेणी में थोड़ी वृद्धि हुई थी।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में