MCD-Mayor Election : मेयर चुनाव में हुई मारपीट, आपस में भिड़े BJP और AAP के पार्षद, जमकर हुई नारेबाजी
MCD-Mayor Election: मेयर चुनाव के दौरान दो गुटो के बीच मारपीट हुई है। यहां भाजपा और आप पार्षदों के बीच मारपीट हुई है।
BJP Budhram Kartam Death
नई दिल्ली : MCD-Mayor Election: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर आज पूरे देेश की नजर है। यहां पिछले दिनों हुए MCD चुनाव के बाद आज मेयर का चुनाव किया जा रहा है। वहीं सामने आ रही जानकारी के अनुसार मेयर चुनाव के दौरान दो गुटो के बीच मारपीट हुई है। यहां भाजपा और आप पार्षदों के बीच मारपीट हुई है। साथ ही दोनों ओर से जमकर नारेबाजी भी हुई है।
15 साल बाद हारी भाजपा
MCD-Mayor Election: बता दें कि, 15 साल बाद भाजपा को MCD चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि ऐतिहासिक जीत के बाद भी आम आदमी पार्टी के लिए अपने मेयर को जीतना आसान नहीं है। उपराज्यपाल यानी एलजी वीके सक्सेना की भूमिका बहुत अहम होने जा रही है।

Facebook



