मीडिया संगठनों ने भारतीय प्रेस परिषद में नये अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग की

मीडिया संगठनों ने भारतीय प्रेस परिषद में नये अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग की

मीडिया संगठनों ने भारतीय प्रेस परिषद में नये अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग की
Modified Date: January 18, 2026 / 07:15 pm IST
Published Date: January 18, 2026 7:15 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) मीडिया संगठनों ने रविवार को सरकार से भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के लिए एक नया अध्यक्ष नियुक्त करने की अपील की, क्योंकि न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई का कार्यकाल पिछले महीने समाप्त होने के बाद यह पद रिक्त है।

मुंबई, असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और चंडीगढ़-पंजाब के प्रेस एसोसिएशन और पत्रकार संगठनों ने यहां एक संयुक्त बयान में भारतीय प्रेस परिषद अपने इतिहास में पहली बार बिना अध्यक्ष के है। पीसीआई प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए गठित वैधानिक, अर्ध-न्यायिक निकाय है।

बयान में कहा गया है, ‘‘14वीं परिषद का कार्यकाल एक साल से अधिक समय पहले समाप्त हो गया था, लेकिन 15वीं परिषद का पूर्ण गठन अभी तक नहीं हुआ है। अध्यक्ष का पद भी नहीं भरा गया है, जबकि पिछले अध्यक्ष का तीन साल का विस्तारित कार्यकाल दिसंबर में समाप्त हो गया था।’’

 ⁠

न्यायमूर्ति देसाई आठवें वेतन आयोग की अध्यक्ष नियुक्त की गयी हैं। भारतीय प्रेस परिषद की अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल पिछले साल 16 दिसंबर को पूरा हुआ था।

मीडिया संगठनों ने कहा कि भारत की 15वीं प्रेस परिषद का गठन अभी पूरी तरह से नहीं हुआ है, क्योंकि संपादकों और श्रमजीवी पत्रकारों की श्रेणियों में नियुक्तियां अब भी प्रतीक्षित हैं।

भारतीय प्रेस परिषद में अध्यक्ष समेत 29 सदस्य होते हैं और इनका कार्यकाल तीन वर्ष का होता है। वर्तमान में, परिषद में 14 लोगों को नियुक्त किया गया है – पांच सांसद, तीन मनोनीत सदस्य और मालिक एवं प्रबंधन श्रेणी के छह सदस्य।

अध्यक्ष के अभाव में परिषद के गठन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकती।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में