मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर ‘लव पाकिस्तान’, प्रोफाइल फोटो पर नजर आए पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान, जानिए क्या है माजरा

मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 'लव पाकिस्तान', प्रोफाइल फोटो पर नजर आए पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान, जानिए क्या है माजरा

मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर ‘लव पाकिस्तान’, प्रोफाइल फोटो पर नजर आए पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान, जानिए क्या है माजरा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: June 11, 2019 1:30 am IST

मुंबई। देश-विदेश में साइबर क्राइम के साथ ही साइबर अटैक की घटनाएं बढ़ती जा रही है। आम से लेकर खास लोग तकनीक के जमाने में इसका शिकार हो रहे हैं। मेगास्टार अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल सोमवार को हैक हो गया। हैकर्स ने उनके ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल फोटो पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी है। इसके अलावा बायो भी बदल दिया गया है, जिसमें लव पाकिस्तान लिखा है।

ये भी पढ़ें- सुषमा स्वराज आंध्र प्रदेश की नई राज्यपाल! केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दी बधाई

फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि किसने बिग बी के ट्विटर हैंडल को हैक किया है। लेकिन इसके पीछे पाकिस्तान समर्थित हैकर्स का हाथ हो सकता है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन वे ट्विटर के जरिए अपने विचार लोगों के साथ शेयर करते हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अमिताभ फैंस को अपडेट रखते हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें- जोगी ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, अडानी खदान आवंटन मामले पर सीधे हस्तक्षेप का

अमिताभ के ट्विटर अकाउंट के हैक हो जाने के बाद उनके फैंस और सोशल मीडिया पर यह बात तेजी से फैल गई। अमिताभ बच्चन ट्वीटर के जरिए समय-समय पर अपनी कविताएं भी साझा करते रहते हैं। वे बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं जो अपने फैंस के बीच किसी न किसी बहाने से हमेशा चर्चा में रहते हैं। शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट की हैकिंग की जांच शुरू कर दी है।


लेखक के बारे में