मेघालय के ‘मोटरसाइकिल रेसर’ पर नशे में धुत पर्यटक ने किया हमला |

मेघालय के ‘मोटरसाइकिल रेसर’ पर नशे में धुत पर्यटक ने किया हमला

मेघालय के ‘मोटरसाइकिल रेसर’ पर नशे में धुत पर्यटक ने किया हमला

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2025 / 01:04 AM IST
,
Published Date: June 10, 2025 1:04 am IST

शिलांग, नौ जून (भाषा) मेघालय के री-भोई जिले के एक फन पार्क में नशे में धुत उत्तर प्रदेश के एक पर्यटक ने जाने-माने ‘मोटोक्रॉस रेसर’ यूजीन नियांगती पर कथित तौर पर हमला किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नियांगती को मामूली चोटें आईं लेकिन उन्होंने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।

नियांगती ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति ने शनिवार को मुझ पर हमला किया। वह शराब के नशे में था और अपने साथियों के साथ पार्क में आया था।”

इस पर्यटक समूह को अंततः पार्क परिसर छोड़ने के लिए कहा गया, और उन्होंने ऐसा ही किया।

जब नियांगती से पूछा गया कि उन्होंने शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई, तो उन्होंने कहा कि वह बात नहीं बढ़ाना चाहते थे क्योंकि वह व्यक्ति एक पर्यटक था।

जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वीएस राठौर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा प्रशांत राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)