मेघालय: विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 85.17 फीसदी मतदान हुआ- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

मेघालय: विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 85.17 फीसदी मतदान हुआ- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

मेघालय: विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 85.17 फीसदी मतदान हुआ- मुख्य निर्वाचन अधिकारी
Modified Date: February 28, 2023 / 06:24 pm IST
Published Date: February 28, 2023 6:24 pm IST

शिलांग, 28 फरवरी (भाषा) मेघालय में सोमवार को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कुल 21.6 लाख मतदाताओं में से 85.17 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ आर खारकोंगोर ने यह जानकारी दी।

मुख्य निवार्चन अधिकारी ने बताया, मतदान के लिये निर्धारित समय (चार बजे) समाप्त होने के बाद भी सोमवार को कई घंटों तक यह जारी रहा।

उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर चुनाव शांतिपूर्ण रहा।

 ⁠

खारकोंगोर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”राज्य में बिना डाक मतपत्र के 85.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हुआ और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।”

उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना दो मार्च को राज्य भर के 13 केंद्रों पर होगी।

विभिन्न चैनल ने अपने एक्जिट पोल में मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा रहने का अनुमान जताया है।

यद्यपि मेघालय में विधानसभा सीट की संख्या 60 है, लेकिन सोहियोंग निर्वाचन क्षेत्र में एक उम्मीदवार की मृत्यु के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

भाषा साजन दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में