Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक को रोकने में मदद करेंगे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू! महबूबा मुफ्ती ने किया आग्रह

Mehbooba Mufti urges Nitish Kumar ; महबूबा मुफ्ती ने नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू से वक्फ संशोधन विधेयक को रोकने में मदद का आग्रह किया

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक को रोकने में मदद करेंगे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू! महबूबा मुफ्ती ने किया आग्रह
Modified Date: January 31, 2025 / 10:17 pm IST
Published Date: January 31, 2025 9:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को पत्र
  • भाजपा के दोनों सहयोगियों को पीडीपी अध्यक्ष ने लिखा पत्र

श्रीनगर : Mehbooba Mufti urges Nitish Kumar for Waqf Amendment Bill, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को पत्र लिखकर वक्फ अधिनियम में संशोधन को रोकने में मदद करने का आग्रह किया है।

मुफ्ती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक न केवल मुसलमानों के धार्मिक और संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करता है, बल्कि वक्फ अधिनियम की स्वायत्तता को कमजोर करके इन संपत्तियों को जब्त करने का भी प्रयास करता है। मैंने नीतीश कुमार जी और चंद्रबाबू नायडू जी को पत्र लिखकर भारत के विचार पर इस हमले को रोकने का आग्रह किया है।’’

भाजपा के दोनों सहयोगियों को लिखे पत्र में पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि वक्फ विधेयक ऐसे समय में आया है जब मुसलमानों को व्यवस्थित रूप से राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से हाशिए पर धकेल दिया गया है।

 ⁠

read more ; महाराष्ट्र: एमवीए सरकार में फडणवीस, शिंदे को झूठे मामलों में फंसाने की ‘साजिश’ की जांच करेगी एसआईटी

Mehbooba Mufti urges Nitish Kumar

उन्होंने कहा, ‘‘संभवतः सबसे अधिक चिंता की बात संयुक्त संसदीय समिति को सौंपे गए असहमति नोट के रूप में विपक्षी दलों द्वारा उठाई गई चिंताओं की घोर उपेक्षा है। इस असंवैधानिक विधेयक से सबसे अधिक प्रभावित समुदाय से परामर्श करने के किसी भी वास्तविक प्रयास के बिना परामर्श की प्रक्रिया हास्यास्पद लगती है।’’

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विधेयक को देश भर में वक्फ के स्वामित्व वाली संपत्तियों के सुधार के रूप में पेश किया जा रहा है, लेकिन इसका असली उद्देश्य वक्फ अधिनियम की नींव को कमजोर करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सहयोगी दोनों मुख्यमंत्री मामले को प्रभावित करने और इस हमले को रोकने की स्थिति में हैं।

मुफ्ती ने कहा, ‘‘आप हमेशा हमारे संविधान में दृढ़ विश्वास रखते रहे हैं और लगातार गंगा-जमुनी भाईचारे की भावना के समर्थक रहे हैं। आज, राजग के प्रमुख सदस्यों के रूप में, आप इस मामले को प्रभावित करने और इस हमले को रोकने की स्थिति में हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं ईमानदारी से आपसे हस्तक्षेप करने और इस विधेयक को हमारी राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने से रोकने का आग्रह करती हूं।’’

read more ; महाराष्ट्र: ‘गुइलेन-बैरे सिंड्रोम’ से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार, अब तक 140 मामले सामने आए


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com