महबूबा ने कश्मीर के धार्मिक नेताओं से पहलगाम पीड़ितों के लिए दुआ करने का आग्रह किया

महबूबा ने कश्मीर के धार्मिक नेताओं से पहलगाम पीड़ितों के लिए दुआ करने का आग्रह किया

महबूबा ने कश्मीर के धार्मिक नेताओं से पहलगाम पीड़ितों के लिए दुआ करने का आग्रह किया
Modified Date: April 25, 2025 / 01:54 pm IST
Published Date: April 25, 2025 1:54 pm IST

श्रीनगर, 25 अप्रैल (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कश्मीर के धार्मिक नेताओं से अपील की कि वे पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के लिए दुआ करें।

उन्होंने कहा कि पूरे समुदाय को एकजुट होकर दिवंगत आत्माओं की शांति और क्षेत्र में अमन के लिए दुआ करनी चाहिए।

उन्होंने हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष और कश्मीर के मुख्य इमाम मीरवाइज उमर फारूक को यहां जामिया मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा करने की अनुमति देने के अधिकारियों के फैसले का भी स्वागत किया।

 ⁠

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘इस गहरे दुख की घड़ी में मीरवाइज उमर फारूक साहब को जामिया मस्जिद में नमाज़ की अगुआई करने की अनुमति देना एक बेहद ज़रूरी और स्वागत योग्य कदम है।’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस पवित्र जुमे के दिन मैं मीरवाइज सहित सभी इमामों और धार्मिक नेताओं से अपील करती हूं कि वे पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए दुआ करें।’

उन्होंने कहा, ‘आइए, हम सब एक समुदाय के रूप में अपने हाथ उठाएं, दिवंगत आत्माओं की शांति, उनके परिवारों को शक्ति और हमारे क्षेत्र में स्थायी अमन और सुकून के लिए दुआ करें।’

इससे पहले, मीरवाइज के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि उन्हें इस शुक्रवार को जामिया मस्जिद में नमाज अदा करने की अनुमति दी गई है।

पोस्ट में कहा गया, ‘लगातार चार शुक्रवार की पाबंदियों के बाद, प्रशासन ने सूचित किया है कि मीरवाइज को जुमे की नमाज के लिए जामिया मस्जिद जाने की अनुमति दी गई है।’

भाषा

राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में