बब्बर खालसा इंटरनेशनल समर्थित आतंकी मॉड्यूल का सदस्य गिरफ्तार : पंजाब पुलिस
बब्बर खालसा इंटरनेशनल समर्थित आतंकी मॉड्यूल का सदस्य गिरफ्तार : पंजाब पुलिस
//////////////////////////////////
चंडीगढ़, 18 जुलाई (भाषा) पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एक आतंकी मॉड्यूल के एक सदस्य की गिरफ्तारी के साथ संभावित रूप से लोगों को निशाना बनाकर की जाने वाली हत्याओं को रोक दिया है।
उसने कहा कि इस आतंकी मॉड्यूल को प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का समर्थन प्राप्त है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि यह मॉड्यूल अमेरिका स्थित वांछित आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां संचालित कर रहा है जो घोषित आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा का करीबी सहायक है। हैप्पी इटली में स्थित अपने साथी रेशम सिंह के साथ मिलकर यह मॉड्यूल संचालित कर रहा है।
आरोपी की पहचान बटाला में घणियां के बांगर निवासी विक्रमजत सिंह के रूप में की गयी है।
पुलिस ने उसके पास से .32 बोर की पिस्तौल के साथ दो मैगजीन, नौ कारतूस और एक कारतूस का खोखा बरामद किया है।
डीजीपी यादव ने बताया कि राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी), अमृतसर को सूचना मिली थी कि हरप्रीत सिंह अपने साथी रेशम सिंह के साथ पंजाब में एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है और इसका जिम्मा उन्होंने जमीनी स्तर पर सक्रिय अपने सदस्य विक्रमजीत सिंह को सौंपा है जो अपनी मोटरसाइकिल से अमृतसर के चमरंग रोड की ओर जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने एक विशेष इलाके की घेराबंदी की और आरोपी विक्रमजीत को पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी विदेश में स्थित अपने आकाओं के इशारे पर गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। इस मामले में उससे और पूछताछ की जा रही है।
सहायक पुलिस महानिरीक्षक सुखमिंदर सिंह मान ने कहा कि यह पता चला है कि आरोपी पिछले पांच से छह साल से रेशम सिंह के संपर्क में था।
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ महीने पहले, रेशम सिंह ने उसे हरप्रीत सिंह से मिलाया था ताकि वह जमीनी स्तर पर उसके लिए काम कर सके। हरप्रीत सिंह अपने गिरोह के सदस्यों के लिए हथियार तथा गोला बारुद भी मुहैया करा रहा था तथा इसी कड़ी में आरोपी विक्रमजीत ने पासियां की कुख्यात योजनाओं को अंजाम देने के लिए हाल में हथियारों की एक खेप खरीदी।’’
इस संबंध में अमृतसर में शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
गोला माधव
माधव

Facebook



