मेस्सी कार्यक्रम: शुभेंदु की राज्यपाल से स्वतंत्र न्यायिक जांच का अनुरोध
मेस्सी कार्यक्रम: शुभेंदु की राज्यपाल से स्वतंत्र न्यायिक जांच का अनुरोध
कोलकाता, 13 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को राज्यपाल सी वी आनंद बोस को पत्र लिखकर साल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान ‘प्रशासनिक अक्षमता’ और ‘नागरिकों के सार्वजनिक अपमान’ की स्वतंत्र न्यायिक जांच का आदेश देने की मांग की।
अधिकारी ने आरोप लगाया कि जनता के पैसे से निर्मित स्टेडियम को राजनीतिक अभिजात्य वर्ग के लिए एक ‘निजी दरबार’ में परिवर्तित कर दिया गया जिसके परिणामस्वरूप टिकट खरीदकर पहुंचे दर्शकों को अपमान और परेशानी झेलनी पड़ी।
उन्होंने दावा किया कि अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) की अनियंत्रित मौजूदगी और मनमाने प्रतिबंधों के कारण फुटबॉल प्रशंसक अपने स्टार खिलाड़ी को स्पष्ट तौर पर नहीं देख पाये।
लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान शनिवार को यहां साल्ट लेक स्टेडियम में मची अफरा-तफरी कानून-व्यवस्था के बड़े मामले में तब्दील हो गई, जिसमें पुलिस ने कथित कुप्रबंधन के आरोप में मुख्य आयोजक को हिरासत में ले लिया। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए और फुटबॉल के इस दिग्गज खिलाड़ी को देखने से वंचित रह गए प्रशंसकों से माफी मांगी।
भाजपा नेता अधिकारी ने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित जांच समिति पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि इसमें स्वतंत्रता और विश्वसनीयता का अभाव है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बोस से आग्रह किया कि वे अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करते हुए एक स्वतंत्र जांच समिति के गठन का आदेश दें।
उन्होंने प्रस्ताव दिया कि समिति की अध्यक्षता कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश द्वारा की जाए और इसमें ऐसे व्यक्ति सहायक के रूप में शामिल हों जिनकी सत्यनिष्ठा निर्विवाद हो और जिनका राज्य सरकार से कोई संस्थागत, प्रशासनिक या राजनीतिक संबंध ना हो।
भाषा सुमित अमित
अमित

Facebook



