मेस्सी के कार्यक्रम में अव्यवस्था : कोलकाता में खेल प्रेमियों के समूह ने किया प्रदर्शन

मेस्सी के कार्यक्रम में अव्यवस्था : कोलकाता में खेल प्रेमियों के समूह ने किया प्रदर्शन

मेस्सी के कार्यक्रम में अव्यवस्था : कोलकाता में खेल प्रेमियों के समूह ने किया प्रदर्शन
Modified Date: December 15, 2025 / 07:11 pm IST
Published Date: December 15, 2025 7:11 pm IST

कोलकाता, 15 दिसंबर (भाषा) कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के आयोजकों पर कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए खेल प्रेमियों के एक संगठन के सदस्यों ने सोमवार को प्रदर्शन किया।

खेल प्रेमियों ने कहा कि 13 दिसंबर को हुई अव्यवस्था से कोलकाता की छवि धूमिल हुई है और उन्होंने इस गड़बड़ी के लिए राज्य के मंत्रियों सुजीत बोस और अरूप बिस्वास को दोषी ठहराया। उन्होंने मांग की कि तोड़फोड़ के लिए जो भी जिम्मेदार है उसे कानून के कठघरे में लाया जाए।

प्रदर्शनकारियों ने भारतीय फुटबॉल के दिग्गज गोस्थो पॉल की प्रतिमा के सामने नारे लगाए और आधे घंटे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में कई युवा भी शामिल थे।

 ⁠

प्रदर्शनकारी सबुज गोस्वामी ने कहा, ‘कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों के अति उत्साह के कारण बंगाल के हजारों फुटबॉल प्रेमी मेस्सी और उनके साथी अर्जेंटीना के सितारों की एक झलक भी नहीं देख पाए।’

खुद को कोलकाता के एक स्पोर्ट्स क्लब का सदस्य बताने वाले गोस्वामी ने कहा, ‘इस आयोजन के मुख्य आयोजक सताद्रु बोस को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम मांग करते हैं कि कोलकाता की इस बदनामी के लिए जिम्मेदार अन्य लोगों को भी सजा दी जाए।’

भाषा आशीष संतोष

संतोष


लेखक के बारे में