मिजोरम में म्यांमा सीमा के पास 7.11 करोड़ रुपये मूल्य की मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त
मिजोरम में म्यांमा सीमा के पास 7.11 करोड़ रुपये मूल्य की मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त
आइजोल, 14 सितंबर (भाषा) मिजोरम के चम्फाई जिले में म्यांमा सीमा के पास 7.11 करोड़ रुपये मूल्य की मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त की गईं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि असम राइफल्स के जवानों ने शुक्रवार को जोखावथार में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को देखते ही उसने अपना थैला वहीं छोड़ दिया और भाग गया। उन्होंने कहा कि बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 2.37 किलोग्राम मेथामफेटामाइन की गोलियां बरामद हुईं।
अधिकारियों ने बताया कि असम राइफल्स द्वारा चलाए गए एक अन्य अभियान में शनिवार को सैतुअल में एक वाहन को रोका गया और उसमें से 8,160 किलोग्राम तस्करी की गई बर्मी सुपारी बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि जब्त सुपारी की कीमत 52.17 लाख रुपये है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश

Facebook



