Mewaram Jain Viral Video: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, युवती के साथ दिखे इस हालत में
Mewaram Jain Video Viral: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, युवती के साथ दिखे इस हालत में
बाड़मेर: Mewaram Jain Viral Video प्रदेश में जहां एक ओर डबल इंजन की सरकार के फैसलों की चर्चा जोरों पर है तो दूसरी ओर सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ‘बाड़मेर’ ट्रेंड करने लगा है। ‘बाड़मेर’ को लेकर गदर मचा हुआ है लोग अब ये लिखने लगे हैं कि बाड़मेर शर्मसार हो गया। इसके साथ ही कुछ लोग एक वीडियो भी शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक शख्स युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के मंत्री मेवाराम जैन हैं। इस वीडियो के कई स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Mewaram Jain Viral Video मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री मेवाराम जैन पर रेप का आरोप लगा था, जिस पर फिलहाल जांच चल रही है। लेकिन इस बीच एक वीडियो क्लिप ने सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया है, जिसमें एक शख्स युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये शख्स पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता मेवाराम जैन हैं और ये वीडियो भी उसी घटना का है, जिसके बाद उन पर रेप के आरोप लगे।
गौरतलब है कि बीते दिनों जोधपुर में एक महिला ने कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन सहित आरपीएस आनंद सिंह राजपुरोहित समेत 9 लोगों खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा था कि मेवाराम जैन ने उन्हें बेटी कहा था लेकिन बाद में मेरी मजबूरी का फायदा उठाते हुए मेरे साथ रेप किया। पीड़िता ने यह भी कहा कि उन्होंने मेरी नाबालिग बेटी के सामने छेड़छाड़ भी किया।
वहीं, इस मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। पीड़ित महिला ने FIR में 2 अश्लील वीडियो का जिक्र किया था। अब मेवाराम जैन से जुड़े वीडियो सामने आए हैं। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स मेवाराम जैन ही है। इसके साथ ही इससे जुड़े कुछ फोटो भी शेयर किए जा रहे हैं। हालांकि इस मामले की पुष्टि एनडीटीवी राजस्थान नहीं करता है।
राजस्थान की राजनीतिक गरिमा एक बार फिर तार-तार हुई…! बेहद शर्मनाक #Rajasthan #CD
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) January 5, 2024
महिला ने रिपोर्ट में बताया था कि पूर्व विधायक मेवाराम ने रामस्वरूप आचार्य के जरिए मेरे, दयाल और अन्य के खिलाफ अक्टूबर 2023 और इससे एक साल पहले 29 नवंबर 2022 को जो मुकदमे दर्ज करवाए थे, वो झूठे थे। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस दिन 29 नवंबर 2022 को मुकदमा दर्ज हुआ, उसी सुबह 7 बजे बाड़मेर कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम खावा और वहां का पुलिसकर्मी दाउद खान, दोनों दयाल को लेकर जोधपुर में मेरे निवास स्थान आए और जरूरी काम का कहकर पाली रोड पर सुनसान जगह स्थित फार्महाउस ले गए।

Facebook



