राजस्थानः ट्रेनिंग के दौरान बाड़मेर में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
राजस्थान में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित | MiG-21 crashes in Rajasthan, pilot safe
जयपुर, 25 अगस्त (भाषा) भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग-21 बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, इस हादसे में पायलट सुरक्षित है । सैन्य प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी ।
सैन्य प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि भारतीय वायुसेना का मिग-21 बुधवार शाम राजस्थान के बाड़मेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पायलट ने खुद को सुरक्षित तरीके से विमान से ‘इजेक्ट’ कर लिया।
Rajasthan | IAF's MiG-21 Bison fighter aircraft crashed today in Barmer during a training sortie, pilot safe pic.twitter.com/u1i4D46NRa
— ANI (@ANI) August 25, 2021
प्रवक्ता के अनुसार यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था।
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार विमान भूरटिया गांव के पास गिरा। उन्होंने कहा कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

Facebook



