केरल के पेरुम्बवूर में सुरंग में गिरने से प्रवासी मजदूर की मौत
केरल के पेरुम्बवूर में सुरंग में गिरने से प्रवासी मजदूर की मौत
कोच्चि, 22 अक्टूबर (भाषा) पेरुम्बवूर में बुधवार को एक कंपनी में काम करते समय 20 वर्षीय एक प्रवासी श्रमिक की दुर्घटनावश सुरंग में गिरने से मौत हो गई। सुरंग का इस्तेमाल कथित तौर पर राख के निस्तारण के लिए किया जाता था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना दोपहर में कुरुप्पमपडी पुलिस थाने के अंतर्गत ओडेक्कल में घटी।
मृतक की पहचान बिहार के मूल निवासी रवि किशन कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ड्यूटी के दौरान वह फिसलकर सुरंग में गिर गया और फंस गया।
अधिकारी ने कहा, ‘दमकल कर्मियों ने व्यक्ति को सुरंग से निकाला। जिसके बाद उसे एक अस्पताल ले जाया गया, वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’
भाषा तान्या प्रशांत
प्रशांत

Facebook



